डिलिवरी बॉय को पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
फरीदाबाद, 10 जून (हप्र)
डिलिवरी बॉय को पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस थाना बीपीटीपी में दीपक वासी बदरौला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह सेक्टर-75 में कुछ सामान डिलीवर करने गया था। जब वह वहां पर खड़ा होकर पता देख रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आये, जिन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया दिया। जिस पर थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीपीटीपी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोमी निवासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद हाल गढ्ढा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वेल्डिंग का काम करता है। जिसको अन्य आरोपी अजय ने यह बताया था कि किसी लड़के ने अजय की बहन के साथ छेड़छाड़ की है।
जिस पर वह अजय व एक अन्य लड़के को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर शिकायतकर्ता को पीटने गये थे। मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया।