मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चालक से कैब लूटने का आरोपी दो दिन के रिमांड पर

09:03 AM May 14, 2024 IST

रेवाड़ी, 13 मई (हप्र)
एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने चालक से उसकी कैब लूटने के मामले में एक आरोपी जिला झज्जर के गांव तलाना निवासी मोहित उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चालक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि यूपी के जिला हाथरस के गांव कपसिया मुबारिकपुर हालआबाद भवानी इन्कलेव बसई चौक, गुरुग्राम के जगबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि वह कैब चलाता है। आठ मई की देर रात को वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से तीन सवारियों को लेकर रेवाड़ी आया था। रेवाड़ी-नारनौल हाइवे स्थित हरीनगर फ्लाईओवर के पास सवारियों ने बाथरूम का बहाना बनाया। जब वह उनके बाथरूम करने के बाद खुद बाथरूम करने के लिए कैब से उतरा तो वे उसकी कैब लेकर फरार हो गए। कैब में उसका मोबाइल, पर्स व अन्य सामान भी रखा हुआ था। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो इस मामले में एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने मामले में संलिप्त मोहित उफऱ् अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement