मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मानसा में युवक की हत्या का आरोपी 12 घंटे के भीतर काबू

08:00 AM Aug 20, 2024 IST

बठिंडा, 19 अगस्त (निस)
मानसा जिले के गांव कोटली कलां में रविवार सुबह हुई एक युवक की हत्या के मामले में मानसा पुलिस ने एक आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को मानसा के वरिष्ठ पुलिस कप्तान भगीरथ सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कोटली कलां में रंजिश के चलते कुलविंदर सिंह उर्फ किदा की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गुरप्रीत सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से .45 बोर का पिस्टल भी बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि रंजिश की वजह यह रही कि कुलविंदर सिंह उर्फ किदा द्वारा पहले गुरप्रीत सिंह के चाचा करनैल सिंह की 2022 में टांगें तोड़ दी गई थीं। गुरप्रीत सिंह को डर था कि कुलविंदर कहीं उन्हें भी न मार दे, इसलिए उसने कुलविंदर सिंह को गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक कुलविंदर सिंह के पिता करमजीत सिंह के बयानों पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ भी बठिंडा के मौड़ में 307 के तहत मामले दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तत्परता से काम कर रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement