मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पटवारी को अगवा कर 19 लाख लेने का आरोपी काबू

09:29 AM Sep 09, 2024 IST

सोनीपत, 8 सितंबर (हप्र)
शहर से पटवारी का अपहरण कर दो करोड़ रूपये की फिरौती मांगने के बाद 19 लाख रुपये लेकर छोडऩे के मामले में पुलिस ने षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से करनाल के जयसिंहपुर हाल गन्नौर के गांधीनगर का रहने वाला संदीप है। वारदात में आरोपी की गाड़ी का ही प्रयोग किया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली है। बता दें कि मयूर विहार निवासी पटवारी ओमप्रकाश ने बृहस्पतिवार को पुलिस को बताया था कि वह सोनीपत की जाजी तहसील में पटवारी हैं। बुधवार सुबह वह मयूर विहार स्थित अपने घर से कार्यालय के लिए निकले थे। रास्ते में एक युवक ने उनकी गाड़ी रुकवा ली थी। आरोपी ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी थी और उन्हीं की ब्रेजा गाड़ी में ही घुमाते रहे। पीछे दूसरी गाड़ी में आरोपी के अन्य तीन साथी भी आ गए और दो करोड़ रुपये का इंतजाम करने का दबाव बनाया। फोन करने पर परिजनों ने इधर-उधर से रकम का इंतजाम किया। परिजनों से 19 लाख रुपये लेकर भाग गए थे। उन्होंने पटवारी को गांव बड़वासनी के पास छोड़ दिया था। मामले में पटवारियों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार से अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड की चेतावनी दे रखी थी।

Advertisement

Advertisement