For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस पर हमला कर गांजा तस्करी के आरोपी को छुड़वाया

10:32 AM Dec 15, 2024 IST
पुलिस पर हमला कर गांजा तस्करी के आरोपी को छुड़वाया
Advertisement

हिसार, 14 दिसंबर (हप्र)
न्यू महावीर कॉलोनी के समीप गांजा तस्करी के आरोपी को पकड़ने पर उसके परिवार के सदस्यों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़वा लिया। हमले में एक पुलिस सबइंस्पेक्टर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि एचटीएम थाना ने सबइंस्पेक्टर खेता सिंह की शिकायत पर संदीप सांसी, जोगिंद्र, बिंदी, नरेश व 30-40 अज्ञात महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सेक्टर 1-4 में था कि मुखबिर ने सूचना दी कि गांजा तस्करी के केस में वांछित आरोपी कौशिक नगर निवासी जोगिंद्र न्यू महावीर कॉलोनी के नजदीक रेलवे लाइन के पास घूम रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी के सूचना दी और आरोपी को मौके पर जाकर काबू कर लिया। जब उससे पूछताछ की तो जोगिंद्र ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे उसके परिवार व आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस टीम के साथ धक्कामुक्क की और जोगिंद्र को छुड़वा लिया। इसी दौरान थाना प्रभारी मोहम्मद रफीक व अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौके पर आ गए।
इसके बाद संदीप नामक युवक जो खुद को जोगिंद्र का छोटा भाई बता रहा था, ने बिंदी, नरेश व 30-40 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों को पुलिस टीम को बंधक बनाने के लिए उकसाया। सभी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और संदीप ने उस पर हमला करके आरोपी को छुड़वा लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement