मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चार लाख की धोखाधड़ी का आरोपी पहुंचा जेल

08:43 AM Jul 28, 2024 IST
Advertisement

कैथल (हप्र) : चार लाख ठगने के मामले की जांच सदर पुलिस के एएसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा करते हुए चिम्मा जिला संगरूर पंजाब निवासी नछतर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव मानस निवासी कुलदीप उर्फ दीप की शिकायत के अनुसार वह बोरिंग मशीन द्वारा ट्यूबवेल लगाने का काम करता है। चिम्मा मंडी में आरोपी की एग्रीकल्चर आदि से संबंधी मशीनें बनाने की दुकान है। वह मशीन बनाने के लिए 7 जून 2023 को उसके घर से एडवांस के तौर पर 2.10 लाख रुपए ले गया। इसके बाद 12 जून को 1.90 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लिए। उनके रिश्तेदार को भी बोरिंग मशीन चाहिए थी। रिश्तेदार ने भी आरोपी के पास रुपए भेज दिए। नछतर ने एक महीने में दोनों मशीनें देने का वादा किया था लेकिन मशीन नहीं दी। आरोपी ने मशीन देने के नाम पर उससे 4 लाख से ज्यादा रुपए हड़प लिए। वह दुकान पर जाते तो आरोपी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देता। इस बारे थाना सदर पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से अधूरी तैयार की गई बोरिंग मशीन बरामद कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement