For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पुलिस टीम पर फायरिंग का आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार

07:58 AM Jun 13, 2024 IST
पुलिस टीम पर फायरिंग का आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार
Advertisement

रेवाड़ी, 12 जून (हप्र)
एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने गो-तस्करी करने और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले में 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव पचगांव निवासी अमजद के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि 13 अगस्त 2018 की रात को सीआइए रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो गाड़ी में मेवाती गैंग के कुछ सदस्य तावडू से धारूहेड़ा की ओर निकले हैं और रेवाड़ी क्षेत्र में किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के बाद टीम ने मसानी के निकट नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक स्कार्पियों को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ थी और आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर पुलिस की टीमों ने आरोपियों कि गाड़ी को घेर लिया तो आरोपी गाड़ी छोड़ भाग गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×