मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रोडक्शन वारंट पर लिया आॅनलाइन एमपीटी किट डिलीवर करने का आरोपी

08:07 AM May 09, 2025 IST

सिरसा, 8 मई (हप्र)
शहर थाना पुलिस ने गर्भपात में प्रयोग होने वाली एमपीटी किट (मेडिकल टर्मिनेशन आॅफ प्रेग्नेंसी) की अवैध बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के एक युवक को सोनीपत से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर सिरसा लेकर आई है। थाना शहर सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से गर्भपात करवाने के लिए एमपीटी किट उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए सिविल अस्पताल सिरसा द्वारा गठित ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने अस्पताल के पते ठिकाने पर गर्भपात में प्रयोग होने वाली एक एमपीटी किट आॅनलाइन मंगवाई थी। आॅनलाइन पार्सल बिहार से लखनऊ होते हुए सिरसा पंहुचा था। स्वास्थय विभाग की टीम ने पार्सल को खोलकर देखा तो उसमें गर्भपात में प्रयोग होने एमपीटी किट पाई गई थी। स्वास्थ्य विभाग सिरसा की टीम ने यूनिक मार्केट वेबसाइट के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शिकायत दर्ज कराई थी। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आॅनलाइन एमपीटी किट बेचने को लेकर पीएनडीटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के आधार पर थाना शहर सिरसा की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी रितेश कुमार पुत्र नरेश मंडल निवासी गांव तहल, थाना जिला भागलपुर (बिहार) को सोनीपत जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार सिरसा लाया गया। पुलिस टीम ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि पिछले सात आठ महीनों से मेडिकल स्टोर के नाम पर आॅनलाइन एमपीटी किट बेचने का अवैध कारोबार चला रहे हैं और हरियाणा में करीब 200 से 250 गर्भपात में प्रयोग होने वाली एमपीटी किट आॅनलाइन उपलब्ध करवाई थी।

Advertisement

Advertisement