For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिकअप से पुलिसकर्मी को कुचलने का आरोपी 8 साल बाद काबू

08:45 AM May 21, 2024 IST
पिकअप से पुलिसकर्मी को कुचलने का आरोपी 8 साल बाद काबू
Advertisement

रेवाड़ी, 20 मई (हप्र)
अपराध शाखा-2धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने वर्ष 2016 में शहर के राजेश पायलट चौक पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी से पुलिसकर्मी की कुचलकर हत्या करने के मामले में संलिप्त आरोपी जिला नूंह के गांव घासेड़ा निवासी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 8 साल से फरार चल रहा था। इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि 10 अप्रैल 2016 की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी में गोकशी के लिए गायों को भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने राजेश पायलट चौक के पास नाकेबंदी की। गायों भरी बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप गाड़ी वहां आई, जिसमें 7-8 लोग बैठ थे। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने गाड़ी पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी। इससे कांस्टेबल राजसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में 4 आरोपियाें समीर, तौफिक उर्फ भल्ली, खालिद व तालिम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में रविवार को आरोपी दिलशाद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement