मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निवेश का लालच देकर फ्रॉड करने का आरोपी बठिंडा से गिरफ्तार

07:09 AM Feb 01, 2025 IST

फरीदाबाद, 31 जनवरी (हप्र)
साइबर अपराध थाना सेंट्रल पुलिस टीम ने इंवेस्टमेंट एप के माध्यम से निवेश कराकर 75.83 लाख की ठगी करने के मामले में आरोपी को बठिंडा से गिरफ्तार किया है। सेक्टर-17 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना सेंट्रल में शिकायत दी थी कि उसके द्वारा 22 नवंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक आईएनएम वेलोसिटी एप पर धीरे-धीरे 75.83 लाख रुपये का निवेश किया। लेकिन यह फ्रॉड निकला। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने आरोपी शाम निवासी धोबियाना नगर मोहरपाल वाली गली माडल टाउन फेस टू बठिंडा, पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपना खाता ठगी के पैसे डलवाने के लिए एक लाख रुपये में बेचा था। उसके खाते में फ्रॉड के 11.33 लाख रुपये आए थे। आरोपी लोहे की सरिया का ठेका लेने का काम करता है। आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement