मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फेसबुक पर डॉग बेचने का विज्ञापन देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

08:41 AM Dec 18, 2024 IST

गुरुग्राम, 17 दिसंबर (हप्र)
नूंह साइबर थाना पुलिस ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फेसबुक पर अच्छी नस्ल के कुत्ते बेचने का विज्ञापन देकर ठगी का आरोप है। आरोपी से विभिन्न राज्यों के पते पर लिए गए सिम कार्ड भी मिले हैं। इसके खिलाफ महाराष्ट्र से भी आरोपी के विरुद्ध शिकायतें दर्ज होने की जानकारी मिली है। साथ ही कई लोगों के साथ ठगी करने की पुष्टि भी हुई है। साइबर थाना पुलिस से मिली शिकायत के मुताबिक एक टीम को सूचना मिली कि गोकुलपुर पुन्हाना का रहने वाला अराफात साइबर ठगी में संलिप्त है। जो फर्जी सिम और फर्जी बैंक खातों का प्रयोग कर फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अच्छी नस्ल के कुत्ते और पपी बेचने का विज्ञापन देकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम देता है।

Advertisement

Advertisement