For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैटरी चोरी का आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मेें, 25 हजार की नगदी बरामद

07:25 AM May 15, 2025 IST
बैटरी चोरी का आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मेें  25 हजार की नगदी बरामद
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

पंचकूला, 14 मई (हप्र)
क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह और उनकी टीम ने बैटरी चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पुनीत कुमार उर्फ विक्की उर्फ निवासी, बलटाना के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया
गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 2019 से अब तक पंचकूला में 5 और चंडीगढ़ में 3 चोरी के मामले दर्ज हैं। इनमें से चार मामले ई-रिक्शा की बैटरियों की चोरी से संबंधित हैं, जबकि एक मामला इनवर्टर बैटरी की चोरी का है। सेक्टर-16 चौकी में अमर कुमार, निवासी इंदिरा कॉलोनी, सेक्टर-17 द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर मामला सामने आया। अमर कुमार ने बताया कि गत 1 जुलाई, 2024 को उसने अपनी ई-रिक्शा को भाई की दुकान के बाहर खड़ा किया था, लेकिन अगले दिन बैटरी गायब मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को श्याम नगर बलटाना से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पंचकूला क्षेत्र से अब तक कुल 12 बैटरियां चोरी की हैं, जिन्हें वह राह चलते कबाड़ियों को सस्ते दामों में बेच देता था। पुनीत पहले मोटर मैकेनिक का काम करता था, लेकिन नशे की लत के चलते उसने अपराध की राह पकड़ ली। क्राइम ब्रांच ने आरोपी से 25 हजार रुपये की नगदी बरामद की है, जो चोरी की घटनाओं से हासिल की गई थी। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement