हरिद्वार में 5 करोड़ की डकैती का आरोपी मुठभेड़ में ढेर
हरिद्वार, 16 सितंबर (एजेंसी)
उत्तराखंड के हरिद्वार में पांच करोड़ की डकैती में शामिल एक इनामी बदमाश को पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि एक अन्य फरार हो गया। एक सितंबर को हरिद्वार के सबसे पॉश बाजार रानीपुर मोड़ पर बालाजी ज्वेलर्स में पांच डकैतों ने हथियारों के बल पर डाका डाला था। गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) करन सिंह नगन्याल ने बताया कि शोरूम से लूटा हुआ कुछ माल बरामद हुआ है। मुठभेड़ में मारे गए डकैत की पहचान पंजाब के रहने वाले सतपाल के रूप में हुई है। उसका आपराधिक इतिहास मिला है, उस पर एनडीपीएस के तहत दो मामले दर्ज हैं। आईजी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक लूट की वारदात में शामिल बदमाश से भी उसका हुलिया मिलता-जुलता पाया गया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार लूट में शामिल सभी आरोपी पंजाब के मुक्तसर क्षेत्र के हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।