आरोपियों ने न विदेश भेजा, और न पैसे लौटाए
घरौंडा, 2 जनवरी (निस)
घरौंडा के एक व्यक्ति को विदेश भेजने का सपना दिखाकर 24 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोपियों ने पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज भी ले लिए, लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। जब पीड़ित ने अपनी रकम और दस्तावेज वापस मांगे, तो उसे धमकियां दी गईं। इस ठगी में पीड़ित के दोस्तों और रिश्तेदारों को भी फंसाया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घरौंडा के वार्ड नंबर 6 निवासी प्रवीन कुमार कनाडा जाना चाहता था। पंचकूला के साहनू धारीवाल और उनके पति अकुंश धारीवाल ने प्रवीन को विदेश भेजने का भरोसा दिलाया, लेकिन इसके बदले उन्होंने 24 लाख रुपए ठग लिए। प्रवीन की साहनू और अकुंश से पहली मुलाकात 15 नवंबर, 2023 को हुई। दोनों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे कनाडा भेजने का पूरा इंतजाम कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने 24 लाख रुपए की मांग की। बातचीत के बाद प्रवीन ने अपनी बचत और कर्ज से रकम जुटाई और किस्तों में पैसे देने शुरू कर दिए। जब प्रवीन ने अपने पैसे और दस्तावेज वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज और धमकियां दीं। प्रवीन ने अपने दोस्त नितीश कुमार के साथ साहनू के घर जाकर दस्तावेज मांगे, लेकिन आरोपी उल्टा उन्हें धमकाने लगे। प्रवीन ने घरौंडा थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने साहनू और अकुंश धारीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर और गूगल पे ट्रांजेक्शन की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और ठगी के अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।