For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेल में रहते उसे, उसके परिजनों को धमकियां दिला रहा आरोपी

07:45 AM Jul 11, 2025 IST
जेल में रहते उसे  उसके परिजनों को धमकियां दिला रहा आरोपी
Advertisement

हिसार, 10 जुलाई (हप्र)
दुष्कर्म मामले में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया दस दिन से न्यायिक हिरासत में है। वहीं पीडि़ता ने अब एसपी को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि आरोपी अपने व्यक्तियों से उसको, उसके माता-पिता को धमकियां दिला रहा है। साथ ही एक वीडियो का जिक्र करते हुए पीडिता ने कहा कि वह खुलेआम प्राइवेट व्यक्तियों के साथ घूम रहा है, ऐसे में वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है।
पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में पीडि़ता ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसको न्याय की आस जगी थी लेकिन अब आरोपी उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। अब भी बुढ़िया के करीबी लोग उसको, उसकी मां व पिता को धमकियां दी जा रही है।
पीडि़ता ने बताया कि गत दिवस उसने एक वीडियो देखा जिसमें बुढ़िया किसी व्यक्ति के साथ घूम रहा है। पीडि़ता ने कहा कि उसको कानून का ज्ञान नहीं है लेकिन यदि कोई आरोपी न्यायिक हिरासत में हो तो वह किसी प्राइवेट व्यक्ति के साथ खुलेआम कैसे घूम सकता है।
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि बुढ़िया ने उसको पहले भी जान से मारने की कोशिश की थी और उसको सात टांके आए थे और अब भी उसको जान का खतरा है।
उसने आशंका जताई कि बुढ़िया उसकी कभी भी हत्या करवा सकता है इसलिए उसकी मदद करें।
यहां बता दें कि राज्य अपराध ब्यूरो (एससीबी) की टीम ने गत 29 जून को बुढ़िया को जोधपुर से गिरफ्तार कर गत 30 जून को अदालत में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
बुढ़िया की अग्रिम जमानत याचिका जिला न्यायालय, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है। उसके खिलाफ हिसार पुलिस ने 25 जनवरी, 2025 को पीड़िता से दुष्कर्म करने और विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement