मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लूट में संलिप्त 14 साल से फरार चल रहा आरोपी काबू

08:07 AM Jun 24, 2025 IST

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

सीआईए धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने लूट के प्रयास व चोरी की सात वारदातों में संलिप्त 14 साल से फरार चल रहे अदालत द्वारा उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव जहानपुर निवासी सतपाल उर्फ सतू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि 9 जुलाई 2011 को पुलिस को सूचना मिली थी की रेवाड़ी की एचपीएल फक्ट्ररी के पीछे बाईपास के साथ एक बाइक पर दो लड़के आने-जाने वाले वाहनों को लूट रहे हैं तथा दोनों लड़कों के पास लोहे का सरिया है। सूचना पर तुरन्त रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया गया तो एक आरोपी को मौका पर ही काबू कर लिया गया व दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब हो गया।

Advertisement
Advertisement