For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

थैले में डालकर आरोपी ने दामाद को दी थी महिला की गर्दन

10:29 AM Dec 15, 2024 IST
थैले में डालकर आरोपी ने दामाद को दी थी महिला की गर्दन
Advertisement
हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 14 दिसंबर
सेक्टर-3 स्थित ऑटो मार्केट में महिला की निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतका की गर्दन को उसके दामाद के कमरे में थैले के अंदर से बरामद कर लिया है। महिला की बेटी के पहले पति ने थैले को उसके दामाद को दिया था। दामाद ने कपड़े हटाकर देखा तो उसमें महिला की गर्दन थी। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। ऑटो मार्केट की खाली जगह पर शुक्रवार सुबह महिला का सिर कटा शव मिला था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर करीब 50 वर्षीय महिला का धड़ पड़ा मिला था। महिला ने साड़ी पहनी हुई थी। पुलिस ने आसपास का क्षेत्र खंगाला, लेकिन गर्दन नहीं मिली थी। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। महिला का सिर कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए थे।
पुलिस क्षेत्र में पूछताछ करते हुए एक व्यक्ति तक पहुंची तो उसने शव को अपनी पत्नी चव्वनी देवी का बताया था। मूलरूप से बिहार के जिला पूर्णिया निवासी जयनारायण ने बताया था कि उनकी पत्नी की हत्या बेटी के पहले पति नानूराम ने की है।
पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस जांच कर रही थी कि चव्वनी देवी की बेटी के पति सुधीर ने अपने कमरे में कपड़ों के नीचे सास की गर्दन मिली। उसने बताया कि नानूराम उससे मिला था। उसने कहा था कि उसकी पहली पत्नी के कपड़े उसके घर रखे हैं। वह कपड़े उसके कमरे के पास दे गया था। शुक्रवार को उसने कपड़े नहीं देखे थे। शनिवार देर शाम थैला देखा तो कपड़ों के नीचे सास की गर्दन थी।

पुलिस नानूराम की तलाश में जुटी

हत्या के मामले में महिला की गर्दन मिलने के बाद अब पुलिस नानूराम की तलाश में जुट गई है। महिला के दामाद को दिए थैले में गर्दन मिलने पर अब आरोपी नानूराम के आरोपी होने का शक पुख्ता हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
''महिला की गर्दन को उसके दामाद के कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस रविवार को पोस्टमार्टम कराएगी। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।''  -राजपाल, एसीपी क्राइम सोनीपत 
Advertisement
Advertisement
Advertisement