मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरोपी व्यापारी को 14 दिन के लिए जेल भेजा

09:42 AM Nov 23, 2024 IST

रोहतक, 22 नवंबर (हप्र)
केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्त रोहतक ने लगभग 15 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में अनंत अलॉयज के मालिक संजीव सिंगला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीजीएसटी आयुक्त ने बताया कि इस मामले में कई अन्य कंपनियों की भूमिका की जांच की जा रही है और कर चोरी के आंकड़े बढ़ने की संभावना है। सीजीएसटी रोहतक के प्रधान आयुक्त नितिन आनंद ने बताया कि सिंगला, जो लैंड इनगोट्स का पंजीकृत व्यापारी है, ने दिसंबर 2023 में खुद को पंजीकृत कराया था। उन्होंने कहा कि सिंगला ने दिल्ली स्थित गैर-मौजूद फर्मों से माल-रहित चालान खरीदने के लिए आईटीसी हासिल किया। इसने केवल 10 महीनों में लगभग 83 करोड़ रुपये के माल-रहित चालान खरीदे। इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए, सीजीएसटी ने सिंगला को गिरफ्तार किया और 20 नवंबर को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों के मुताबिक, मामले में आगे की जांच जारी है और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement