छोटे भाई की हत्या करने आरोपी गिरफ्तार
08:40 AM Dec 12, 2024 IST
जींद, 11 दिसंबर (हप्र)
घोघड़ियां गांव में छोटे भाई की हत्या करने के आरोपी बड़े भाई विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार रात मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर दोनों भाईयों में विवाद हुआ था। इस पर रिश्ते में चाचा लगने वाले राजकुमार ने उन्हें शांत करा कर घर भेज दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों में फिर तकरार हो गई। इस बार बड़े भाई विक्रम ने छोटे भाई साहिल की पिटाई की और बाद में चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि विक्रम को मंगलवार शाम बड़ौदा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। विक्रम ने अपनी हत्या के तरीके को स्वीकारते हुए बताया कि उसने साहिल को छाती में चाकू घोंप कर मार डाला था। मृतक साहिल का पिता होशियार सिंह मजदूरी करता है।
Advertisement
Advertisement