मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हादसों का चौक 36 लाख रुपये से संवारा जा रहा ‘सिल्वर जुबली चौक’

09:59 AM Dec 13, 2024 IST

इकबाल शांत/निस
डबवाली, 12 दिसंबर
नगर परिषद डबवाली सरकारी ग्रांटों से विकास के नाम पर शहर का विकास रुपी सत्यानाश करने में पूरे इत्मिनान से जुटी हुई है। ताज़ातरीन मामले में लोगों के लिए ‘मौत का सामान’ बने हुए तीन प्रदेशों को जोड़ते शहर के मुख्य ‘सिल्वर जुबली’ चौक को बेफिजूल सजाया-संवारा जा रहा है। रेनोवेशन हेतु करीब 36 लाख रूपये के टेंडर से चौक की बाहरी दीवार पर काला मार्बल थोपा जा रहा है। जबकि हकीकत में रेनोवेशन से कई गुना ज्यादा जरूरी डिजाईन में सुधार अति आवयश्क है। बता दें कि एनएचएआई ने करीब दो-तीन वर्ष पूर्व चौक को छोटा करते समय इसके इर्द-गिर्द फुटपाथ नहीं बनाया था। तब से यह ‘हादसों का चौक’ बन कर रह गया।
उल्लेखनीय है कि गलत डिजाइन के चलते 16 अप्रैल 2023 को चौक पार करते समय महिला राजवीर कौर की ट्रक व चौक दीवार के मध्य फंसने दर्दनाक मौत हो गयी थी। 13 जनवरी 2024 को ट्रक व चौक दीवार के मध्य फंस कर मोटरसाइकिल सवार 3 जने घायल हो गये थे।
नगर परिषद डबवाली ने तथाकथित विकास के उतावलेपन में चौक की खामियां मिटाने की रत्ती भर कोशिश नहीं। बल्कि तुरंत रेनोवेशन टेंडर जारी कर दिया। चौक की खामियों को दूर किये बिना रेनोवेशन के विरूद्ध शहर से एक शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी गयी। जिसमें सलाह हेतु फुटपाथ वाले नक्शे भी शामिल था। नप ने गंभीर समस्या को दरकिनार करते हुए रेनोवेशन कार्य को तेज़ी से जारी रखा। नप तंत्र, एनएचएआई से प्राप्त रेनोवेशन मंजूरी में मूल ढांचे से छेड़छाड़ न होने के शब्द जुड़े होने बात को उभार कर रेनोवेशन को जायज करार देने में जुटा है।
सूत्रों ने बताया कि शिकायत के आधार जवाबतलबी होने पर नप से जुड़े मुख्य जनप्रतिनिधि ने उच्च अधिकारियों को गुमराह किया कि आज तक चौक पर कोई हादसा ही नहीं हुआ। राजनैतिक दबाब के चलते रेनोवेशन को पुन: चालू करवा दिया गया।

Advertisement

रेनोवेशन को रोक दिया है : कार्यकारी अभियंता

नगर परिषद डबवाली के कार्यकारी अभियंता राकेश पूनिया ने कहा कि शिकायत के बाद चौक का रेनोवेशन कार्य रोक दिया गया है। लोगों द्वारा चौक पर फुटपाथ की मांग की जा रही है। इस बारे में एनएचएआई से पुन: मंजूरी मांगी जाएगी।

Advertisement
Advertisement