For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जिला परिषद की मीटिंग में अफसरों का न आना लोकतंत्र पर हमला : अनीता मलिक

08:55 AM Jul 17, 2024 IST
जिला परिषद की मीटिंग में अफसरों का न आना लोकतंत्र पर हमला   अनीता मलिक
भिवानी के गांव कतवार में जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 16 जुलाई (हप्र)
जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक ट्रैक्टर चलाकर ढाणी कतवार में पहुंची। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने यहां सवा करोड़ की लागत से बनी ढाणी कतवार से ईश्वरवाल तक की रोड का उद्घाटन भी किया। ढाणी कतवार में जिला परिषद से 10 लाख की लागत से एक गली व 5 लाख से पीने के पानी की पाइप लाइन व 5 लाख से जोहड़ की वाल दीवार व 5 लाख से ढाणी कतवार के स्टेडियम की चार दिवारी व 5 लाख से एक गली का निर्माण और गांव में एक पानी का टैंकर दिया। इस वक्त मलिक का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार, विधायक व हमारे सांसद तोशाम के काम नहीं होना देना चाहते। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की बैठक में अधिकारियों का न आना लोकतंत्र और प्रजातंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। तोशाम व्यापार मंडल प्रधान जोगेंद्र मलिक ने कहा कि हमारी पहली जिला परिषद चेयरपर्सन ऐसी है जो गांव- गांव जाकर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार काम करवा रही है। इस अवसर पर अनूप भाकर, शेर सिंह, चन्दन खाती, सज्जन खाती, कुलदीप सिंगल, राजेंद्र, मुकेश सरपंच, मनदीप सरपंच, सुरेंद्र भाकर, राजकुमार दहिया, चन्नी नंबरदार, सुनील मलिक, अजीत सिहाग, सुरेंद्र झाझडिय़ा, करण सिंह, संदीप, विनोद, राजेश, शमशेर, प्रदीप सुथार, राजबीर, रामफल, मास्टर सुंदर व अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×