ढाबा संचालक की हत्या मामले में फरार आरोपी काबू
होडल, 6 मई (निस)
क्राइम ब्रांच होडल पुलिस ने 4 मई को प्रवीण ढाबा संचालक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि सौंध गांव के रहने वाले बाल चंद का बेटा प्रवीण गांव स्थित सुंदर नगर में ढाबा चलाता था। शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे कुलदीप नांगल जाट निवासी,सत्येंद्र बुलेट से ढाबे पर आए। प्रवीण की इनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी। इसी रंजिश में करीब 40-45 मिनट बाद कुलदीप ट्रैक्टर लेकर वापस आया व ट्रैक्टर चढ़ा कर प्रवीण की हत्या कर दी। सीआईए पुलिस ने आरोपी गांव नांगल जाट निवासी कुलदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी खाना बनाने में हुई देरी को लेकर ढाबा संचालक से कहासुनी व गाली गलौज हो गई थी, जिसका बदला लेने की नीयत से अपने साथी गांव निवासी सत्येंद्र के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया।