मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मृत कर्मियों के आश्रित 4 परिवारों का 3 वर्ष से जारी धरना समाप्त

08:09 AM Nov 24, 2024 IST

शाहाबाद मारकंडा, 23 नवंबर (निस)
शाहाबाद सहकारी चीनी मिल गेट के बाहर मिल के मृत कर्मियों के आश्रित 4 परिवारों द्वारा उनके सदस्यों को सर्विस देने की मांग को लेकर लगातार 3 वर्ष से जारी अनिश्चितकालीन धरना मिल प्रशासन के आश्वासन व प्रयत्नों से धरना समाप्त हो गया।
मिल प्रशासन ने इस विषय पर सरकार को लिखा है। धरने के इस 3 वर्ष के कार्यकाल में भारी उतार- चढ़ाव आए और कानून व्यवस्था जैसी स्थिति भी आई लेकिन अब सभी ने राहत महसूस की है। मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने यह भी जानकारी दी है कि मिल इसी मास बरसों से नियमित होने व पदोन्नत होने की बाट जोह रहे 10 कर्मचारियों को नियमित व पदोन्नत कर देगी। वीरेंद्र चौधरी के पदभार संभालने के उपरांत मिल अब से पूर्व 39 कर्मचारियों को या नियमित कर चुकी है या पदोन्नत। मिल प्रशासन के इस निर्णय से कर्मचारियों में भारी प्रसन्नता व्याप्त होना स्वाभाविक है। इस अवसर पर मिल के अधीक्षक बाल किशन भी मौजूद थे। एमडी ने बताया कि यह मिल पब्लिक डिस्ट्रीव्यूशन सिस्टम (पीडीएस) के तहत हिमाचल व हरियाणा को 35 हजार क्विंटल चीनी प्रतिमास दे रही है।
हमारा प्रयास होगा कि सरकार हमें चीनी निर्यात की अनुमति भी दे। जबकि प्राय: खबरें आती हैं कि किसान गन्ना मूल्य भुगतान समय पर न होने के कारण धरने प्रदर्शन करते हैं।
शाहाबाद चीनी मिल एकमात्र ऐसी मिल है जो भुगतान के मामले में अव्वल है तथा इसके हिस्से किसानों का कुछ बकाया नहीं है।

Advertisement

Advertisement