For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुराने शहर से जोड़ने वाली 28 िक.मी. लंबी मेट्रो लाइन पर होंगे 27 स्टेशन

10:57 AM Sep 08, 2024 IST
पुराने शहर से जोड़ने वाली 28 िक मी  लंबी मेट्रो लाइन पर होंगे 27 स्टेशन
Advertisement

गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में सबसे बड़ा जंक्शन मिलेनियम सिटी में बनेगा। गुरुग्राम मेट्रो, रैपिड मेट्रो और नमो भारत रैपिड रेल से जोड़ा जाएगा। इससे दिल्ली-एनसीआर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी। इसी को लेकर जंक्शन बनाने के लिए योजना तैयार की गई है। बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेट्रो सेवा का विस्तार किया जा रहा है।
परियोजना के तहत पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-9 तक पिलर्स निर्माण के लिए मिट्टी की जांच हो चुकी है। अब परियोजना का डिजाइन तैयार हो रहा है। इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है। पुराने शहर से जोड़ने वाली 28.05 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर 27 स्टेशन होंगे। मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक का रूट 26.65 किलोमीटर और बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक 1.85 किलोमीटर शामिल है। गुरुग्राम मेट्रो का सबसे बड़ा जंक्शन मिलेनियम सिटी में बनाया जाएगा। जंक्शन में गुरुग्राम मेट्रो और रैपिड मेट्रो के साथ दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर नमो भारत रैपिड रेल का जंक्शन होगा। तीनो को आपस में जोड़ने के लिए बेहतर इंतजाम होंगे। दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी और अलवर को जोड़ने वाले 164 किलोमीटर सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में साइबर सिटी, सेक्टर-17, राजीव चौक, खेड़कीदौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासुपर चौक, बावल और रेवाड़ी सहित अन्य स्टेशन होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement