For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर-77 में व्यापारी पर हमला कर थार लूटी

07:38 AM Nov 04, 2024 IST
सेक्टर 77 में व्यापारी पर हमला कर थार लूटी
Advertisement

राजीव तनेजा/हमारे प्रतिनिधि
मोहाली, 3 नवंबर
सोहाना (सेक्टर-77) लाइट प्वाइंट के पास अलसुबह 3 बजे एक व्यापारी से उसकी थार कार, आईफोन, सोने का ब्रेसलेट और अन्य कीमती सामान लूट लिया गया। वारदात को मारुति कार में आए चार से पांच युवकों ने अंजाम दिया और लांडरा रोड की तरफ फरार हो गए। लुटेरों ने न केवल थार और सामान लूटे, बल्कि व्यापारी के सिर पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले में मंडी गोबिंदगढ़ का निवासी दीपक घायल हुआ है, जिसका सिविल अस्पताल फेज-6 में इलाज चल रहा है।
व्यापारी दीपक को जिस समय लूटा गया, उस समय उसके साथ एक महिला मित्र भी थी, जो वारदात के बाद से गायब है। पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूटपाट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है, जिसमें चार से पांच युवक दीपक पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह 3 बजे की है। व्यापारी दीपक मंडी गोबिंदगढ़ से अपने रिश्तेदार के घर आया था। वह अपनी महिला मित्र के साथ थार में था। सेक्टर-77 पहुंचने पर उसकी थार के सामने मारुति आकर रुकी, जिसमें चार से पांच युवक सवार थे।
मारुति कार से निकले युवकों के हाथों में बेसबॉल बैट और डंडे थे, जिन्होंने पहले थार के शीशे तोड़े और फिर दीपक पर हमला शुरू कर दिया। उसके सिर पर वार किए गए और एक हमलावर ने दीपक का सोने का ब्रेसलेट, आईफोन और अन्य कीमती सामान निकाल लिया। इस दौरान उन्होंने कार में सवार लड़की को नीचे उतार दिया और उसकी थार लेकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Advertisement

घायल दीपक के बयान पर अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं। मामला संदिग्ध लग रहा है और जल्द ही इसे हल कर मीडिया को जानकारी दी जाएगी। 
-हरबीर सिंह अटवाल, एसपी सिटी

Advertisement
Advertisement
Advertisement