For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

थापा, संजीत, पंघाल फाइनल में

09:11 AM Dec 02, 2023 IST
थापा  संजीत  पंघाल फाइनल में
Advertisement

शिलांग, 1 दिसंबर (एजेंसी)
अनुभवी शिव थापा (63.5 किग्रा) और 2021 एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किग्रा) को राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में ज्यादा चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। छह बार एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले थापा ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए महाराष्ट्र के हरिवंश तवारी को 5-0 से शिकस्त दी। खिताबी मुकाबले में असम के इस मुक्केबाज के सामने एसएससीबी (सेना खेल संवर्धन बोर्ड) की वंशज की चुनौती होगी।
एसएससीबी के मुक्केबाज संजीत को हालांकि सेमीफाइनल में एआईपी के विक्की से अच्छी चुनौती मिली लेकिन यह इस खिलाड़ी को रोकने के लिए काफी नहीं था। वह फाइनल में हरियाणा के नवीन कुमार से भिड़ेंगे। एसएससीबी के दबदबे वाले दिन विश्व चैम्पियनशिप (2019) के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) ने भी आरएसपीबी (रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड) के अंकित को 5-2 से शिकस्त दी। स्वर्ण पदक के लिए पंघाल को चंडीगढ़ के अंशुल पूनिया की चुनौती से पार पाना होगा। थापा, संजीत, पंघाल के साथ एसएससीबी के 12 मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बनायी। एक अन्य सेमीफाइनल में आरएसपीबी के सागर ने 92 से अधिक किग्रा भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement