टैक्स से राहत मिलने पर दुबे का जताया आभार
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 अगस्त (हप्र)
शहर की विभिन्न कॉलोनियों के मकानों व दुकानों का प्रापर्टी टैक्स व कॉमर्शियल टैक्स कम होने से राहत मिलने पर चरण सिंह कॉलोनी व मौली जागरां के निवासियों व दुकानदारों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया व इसके साथ ही सांसद श्रीमती किरण खेर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद व प्रशासन का भी धन्यवाद किया। इस मौक़े पर परशुराम, ज्ञान सिंगला, पारस नाथ, बाबूराम यादव, राम अवध वर्मा, विजय कुमार, वीरपाल, संजीव, कृष्ण कुमार, गुलशाद, रानौ, जुबे, गांधी, राज बहादुर, देवराज मौर्य, धीरू राजकुमार, मोहम्मद मसूक अली, अजय, बबलू, अंगद लाल गौरी लाल, साजिद थेकेदार, घसीता मुन्ना, भोला, इरशाद, सोनू झूला, लक्ष्मी प्रधान, तीर्थ देवी, अरुण, दीप, सूरज, मिताई लाल,राजू पेंटर, सुमन, शाहिन, कमलेश, राजिंदर यादव एडवोकेट व अन्य लोग मौजूद रहे।