पुराना हमीदा में पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी का धन्यवादी दौरा
यमुनानगर, 18 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व अध्यक्ष रमन त्यागी ने धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान वह हमीदा में पहुंचे जहां पर लोगों ने उनका फूलों की माला डालकर जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हमीदा की जनता ने उनका तहेदिल से साथ दिया, इसके लिए वह उनके हमेशा आभारी रहेंगे और आगे भी कभी जरूरत पड़ी तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।
इस दौरान हाजी महरूफ राणा, आस मोहम्मद, एहसान सहित हमीदा के सैकड़ों लोग मौजूद थे। कांग्रेस नेता रमन त्यागी ने किसान आंदोलन पर कहा कि मैं खुद एक किसान का बेटा हूं और हक की लड़ाई लड़ने से किसानों को कोई नहीं रोक सकता। सरकार को किसानों से बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि कमेटी बनाकर एमएसपी की गारंटी देने की बात कही गई थी, उस पर अभी तक कोई बात नहीं की गई। किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने रास्ता रोका हुआ है।