धन्यवाद रैली 22 को, सीएम खोेलेंगे पिटारा : अनूप धानक
उकलाना मंडी,15 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सैनी 22 दिसंबर को धन्यवाद रैली में विकास योजनाओं का पिटारा खोलेंगे। उक्त जानकारी देते हुए रैली संयोजक पूर्व मंत्री अनूप धानक ने कहा कि हलका उकलाना की प्रमुख मांगे उकलाना को तहसील का दर्जा, अग्रोहा को उपतहसील का दर्जा, बुढाखेड़ा में पीने का पानी, मलतोडा, कुलेरी में आईटीआई, बनभौरी में सरकारी अस्पताल, उकलाना की सरकारी अस्पताल को सुरेवाला रोड़ पर शिफट करने को लेकर, उकलाना के रजबाहे में महीने में दो बारी पानी छोड़ने समेत कई मांगों को मुख्यमंत्री से पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हलके में धन्यवाद रैली को लेकर हलके को विकास कार्यो की सौगात देंगे।
वही आज गांव लितानी, बिठमड़ा, सुरेवाला, उकलाना, मदनुपरा, कुंदनपुरा, मुगलपुरा, शंकरपुरा, चमारखेड़ा, साहू, भैरी अकबरपुर, बुढाखेड़ा, प्रभुवाला, कल्लर भैणी आदि गांवों में निमंत्रण दिया। इस मौके पर रामफल नैन, सतीश धानक, धूप सिंह थाकन, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव सुरजीत ख्यालिया, जोगीराम कड़वासरा, संदीप कड़वासरा, उषा अनेजा, राधिका गोदारा, आरजू थाकन, मधु सैन आदि मौजूद थे।