For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Thama Release Date : बॉलीवुड में नई फ्रेश जोड़ी की एंट्री; ‘थामा’ में नजर आएंगे रश्मिका-आयुष्मान, दिवाली पर होगी रिलीज

10:06 PM May 27, 2025 IST
thama release date   बॉलीवुड में नई फ्रेश जोड़ी की एंट्री  ‘थामा’ में नजर आएंगे रश्मिका आयुष्मान  दिवाली पर होगी रिलीज
Advertisement

नई दिल्ली, 27 मई (भाषा)

Advertisement

Thama Release Date : अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘थामा' उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। यह फिल्म दिवाली में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ‘बधाई हो', ‘शुभ मंगल सावधान' और ‘ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में लीक से हट कर अभिनय करने वाले खुराना ‘थामा' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन ‘मुंज्या' फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने किया है। खुराना ने कहा कि दिवाली पर फिल्म के रिलीज होने से बहुत खुशी हो रही है। अभिनेता खुराना (40) ने एक बयान में कहा कि मेरे लिए दिवाली का मतलब है एकजुटता, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना...। यह सबसे अच्छा अनुभव होता है। मैं फिल्मों का बहुत बड़ा शौकीन हूं।

Advertisement

हर साल दिवाली पर अपने परिवार के साथ सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने की मेरी एक परंपरा है। हम साथ में खूब मस्ती करते हैं और मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि बड़ी संख्या में लोग इन बड़ी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमा घरों में उमड़ते हैं।‘इसलिए दिवाली पर ‘थामा' रिलीज होना आश्चर्यजनक लगता है। यह मेरे करियर की सबसे बड़ी रिलीज है।

मैं ‘थामा' के साथ पूरे देश में खुशी बांटने और लोगों का मनोरंजन करने के लिए वास्तव में उत्सुक हूं। थामा के निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक हैं। दिनेश विजन की निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इससे पहले हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री', ‘भेड़िया' और ‘मुंज्या' जैसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement