फोन कॉल लीक मामले में थाईलैंड की PM पेटोंगटार्न निलंबित, अदालत का बड़ा फैसला
बैंकॉक, 1 जुलाई (एजेंसी)
थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनवात्रा को फोन कॉल लीक मामले में जांच पूरी होने तक पद से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कंबोडिया के एक पूर्व नेता के साथ हुई कथित बातचीत के ऑडियो लीक पर दायर याचिका के बाद की गई है, जिसमें नैतिकता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे।
अदालत के नौ न्यायाधीशों में से सात ने उन्हें पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया, जबकि दो ने विरोध किया। फिलहाल जांच लंबित है, और तब तक प्रधानमंत्री की शक्तियां निलंबित रहेंगी।
गौरतलब है कि पेटोंगटार्न को कंबोडिया के साथ हालिया सीमा विवाद के चलते पहले ही राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। 28 मई को हुए एक सशस्त्र टकराव में एक कंबोडियाई सैनिक की मौत हुई थी, जिसके बाद यह मामला और संवेदनशील हो गया। इसी दौरान हुई एक गोपनीय बातचीत के लीक होने से जनता और विपक्ष में असंतोष और विरोध तेज़ हो गया।