मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Texas Council Elections दो भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवारों को शुरुआती बढ़त

10:59 AM Jun 08, 2025 IST
टेक्सास में मतदान का प्रतीकात्मक चित्र।

ह्यूस्टन, 8 जून (एजेंसी)

Advertisement

Texas Council Elections टेक्सास में हुए नगर परिषद चुनावों में दो भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवारों ने शुरुआती नतीजों में बढ़त बना ली है। शुगरलैंड से संजय सिंघल और सैन एंटोनियो से सुख कौर अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं, जिससे अमेरिकी स्थानीय राजनीति में भारतीय समुदाय की भागीदारी और मजबूत होने की संभावना बढ़ गई है।

54% वोटों के साथ आगे हैं सिंघल

शुगरलैंड के ‘डिस्ट्रिक्ट 2’ से चुनाव लड़ रहे संजय सिंघल को अब तक 54 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नासिर हुसैन को 46 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। सिंघल ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उनका प्रचार पारदर्शी प्रशासन, आधारभूत ढांचे में सुधार और सामुदायिक जुड़ाव पर केंद्रित रहा।

Advertisement

64% वोटों के साथ सुख कौर को स्पष्ट बढ़त

सैन एंटोनियो के ‘डिस्ट्रिक्ट 1’ से मैदान में उतरीं स्टैनफोर्ड और हार्वर्ड की स्नातक सुख कौर को शुरुआती गिनती में 64 प्रतिशत वोट मिले हैं। उन्होंने किफायती आवास, सार्वजनिक परिवहन के विस्तार और समावेशी शहरी विकास को अपनी प्राथमिकताएं बताया। सुख कौर अपने पति और दो बच्चों के साथ सैन एंटोनियो में रहती हैं। चुनाव का प्रारंभिक चरण 3 जून को हुआ था, जिसके बाद अंतिम दो उम्मीदवारों के बीच शनिवार को रनऑफ चुनाव कराया गया।

विश्लेषकों का मानना है कि यदि दोनों उम्मीदवार जीत दर्ज करते हैं, तो यह न केवल भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, बल्कि टेक्सास के नगर निकायों में विविधता और समावेशिता की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम होगा।

Advertisement
Tags :
Indian diasporaSan AntonioSugar LandTexas Council ElectionsUS Politicsटेक्सास चुनावभारतीय-अमेरिकीसंजय सिंघलसुख कौर