मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों को लगाए टेटनेस के टीके

08:09 AM Sep 03, 2024 IST

मोरनी, 2 सितंबर (निस)
डॉक्टर सागर जोशी चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टर सुनील दहिया मेडिकल ऑफिसर की अध्यक्षता में मोरनी खंड के सभी स्कूलों में टेटनेस टीकाकरण किया गया। सोमवार को माधव गीता विद्या मंदिर में छात्रों को टीके लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान पूनम सूद ने छात्रों को समझाया कि यह टीके टेटनेस से शरीर को सुरक्षित रखने के लिए लगाए गए हैं। टिटनेस का टीका लोहा आदि जंग वाली वस्तु से चोट लगने पर रक्षा करता है और यह 6 महीने तक सुरक्षित रखता है।
इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मोरनी में पोषण माह के बारे में गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, प्रोटीन, दूध, अंडा, मीट, गुड़, चना, सोयाबीन आदि खाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार, पूनम सूद, वेद प्रकाश, सुषमा, कमलेश राणा, पंकज, भागवंती, मीरा, देवेंद्र, सोनिया और स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement