साहस की परीक्षा
06:56 AM Apr 19, 2024 IST
Advertisement
मेवाड़ के महाराणा उदय सिंह के पुत्र कुमार शक्तावत बड़े बहादुर और निर्भीक थे। एक बार महाराणा ने एक नई तलवार धार की परीक्षा के लिए अपने सेवक को दी। सेवक ने कपड़े की एक मोटी तह बनाई और बार-बार उसे तलवार पर फेरकर धार की परीक्षा करने लगा। कुमार शक्तावत यह सब बड़े गौर से देख रहे थे। उनसे रहा न गया और बोल पड़े, ‘अरे मूर्ख! जिस तलवार से शत्रु का सिर कलम किया जाएगा, उसकी धार की परीक्षा कपड़े पर नहीं की जाती।’ इतना कहकर उन्होंने सेवक से तलवार झटक ली और अपनी अंगुली पर तलवार से हल्का वार किया। अंगुली कटकर अलग हो गयी, लेकिन कुमार शक्तावत के मुंह से ‘उफ’ तक नहीं निकली। कुमार शक्तावत मुस्कुराकर सेवक से बोले, ‘इस प्रकार की जाती है धार की परीक्षा।
Advertisement
प्रस्तुति : पुष्पेश कुमार पुष्प
Advertisement
Advertisement