For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tesla Cybertruck explodes: डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर साइबर ट्रक में विस्फोट, एक की मौत

09:49 AM Jan 02, 2025 IST
tesla cybertruck explodes  डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर साइबर ट्रक में विस्फोट  एक की मौत
सोशल मीडिया वीडियो से लिए गए इस स्क्रीनशॉट में लास वेगास ट्रंप इंटरनेशनल होटल लास वेगास के बाहर विस्फोट के बाद टेस्ला साइबरट्रक से आग की लपटें उठ रही हैं। रॉयटर्स
Advertisement

लास वेगास, 2 जनवरी (एपी)

Advertisement

Tesla Cybertruck explodes: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित होटल के बाहर बुधवार को ‘टेस्ला साइबरट्रक' में विस्फोट हो जाने से उसमें सवार एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई और इस घटना के आतंकवाद से जुड़े होने की आशंका के मद्देनजर गहन जांच शुरू कर दी गई है।

‘टेस्ला साइबरट्रक' में मोर्टार और ईंधन के कनस्तर रखे हुए थे। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस और क्लार्क काउंटी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाहन के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आसपास मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

Advertisement

प्राधिकारियों ने बुधवार दोपहर यहां वाहन से शव को निकाला और अंदर मौजूद सबूतों को इकट्ठा करने में जुट गए। इस घटना के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी गई है।

लास वेगास में एफबीआई कार्यालय के अधिकारी जेरेमी श्वार्ट्ज ने कहा, ‘‘हमारा पहला लक्ष्य इस घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान करना है और इसके बाद पता लगाया जाएगा कि कहीं यह कोई आतंकवादी घटना तो नहीं थी।''

पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा कि अधिकारियों ने पता लगा लिया है कि कोलोराडो में ‘टुरो' आनलाइन ऐप के माध्यम से किसने यह वाहन किराए पर लिया था,लेकिन जांच के बाद ही व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी दी जाएगी।

मैकमैहिल ने कहा कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने टेस्ला के ‘चार्जिंग स्टेशन' से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं जिससे जांच में मदद मिलेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement