For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहर में मजबूत होगा टर्शरी ट्रीटेड वाटर सप्लाई सिस्टम

08:15 AM Mar 03, 2024 IST
शहर में मजबूत होगा टर्शरी ट्रीटेड वाटर सप्लाई सिस्टम
चंडीगढ़ में शनिवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मेयर कुलदीप कुमार ने टर्शरी ट्रीटेड वाटर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने के काम की शुरुआत की। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 मार्च (हप्र)
नगर निगम चंडीगढ़ ने 71.58 करोड़ के अनुमानित बजट के साथ शहर में टर्शरी ट्रीटेड वाटर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने का काम शनिवार को शुरू किया। सेक्टर 38 में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मेयर कुलदीप कुमार की उपस्थिति में चंडीगढ़ में टर्शरी ट्रीटेड वाटर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने के काम की शुरुआत की। इस मौके पर प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा, स्थानीय निकाय व गृह सचिव नितिन कुमार यादव, नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासक ने कहा कि यह परियोजना पीने के पानी के संरक्षण के लिए एक वरदान होगी क्योंकि सिंचाई उद्देश्यों के लिए शहर में लगभग 20 एमजीडी टर्शरी ट्रीटेड पानी के ट्रीटमेंट और सप्लाई करने से कीमती पीने योग्य पानी की बचत होगी। मेयर ने कहा कि इस पहल के तहत, शहर के सभी पार्कों, ग्रीन बेल्टों, रोड बर्म और राउंडअबाउट्स को सिंचाई के लिए ट्रीटेड पानी मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement