मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आतंकियों ने धर्म पूछकर मारे निर्दोष तो हमने कर्म देखकर मारे पाकिस्तानी

08:43 AM May 17, 2025 IST

मंडी, 16 मई (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की पाकिस्तान पर वो जबाबी कारवाई है जिसका पहलगाम नरसंहार के बाद हर भारतीय बेसब्री से इंतजार कर रहा था। पूरी दुनिया में खूंखार आतंकवादियों को शरण देने वाले एकमात्र बदनाम देश पाकिस्तान से कश्मीर में घुस आए आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर हमारे निहत्थे हिन्दू भाइयों को मौत के घाट उतारा तो उस दिन के बाद जो बदले की आग हर भारतीय में जल रही थी उन्हीं उमड़ी भावनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने आतंकी देश को मुंह तोड़ जबाब इस ऑपरेशन के माध्यम से दिया है। आतंकियों ने तब धर्म पूछकर हमारे लोगों को निशाना बनाया तो अब हमने पाकिस्तान को उनके कर्म देख कर सैन्य कारवाई से माकूल जबाब दिया है। मंडी में भारतीय सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा के बाद सेरी मंच पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है जब पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे हिंदुस्तान ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाने का जबाब मात्र 25 मिनेट की कारवाई में करके दिखाया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस, ऑप्रेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित इस “तिरंगा यात्रा” में अद्भुत जोश देखने को मिला है। ये सिर्फ यात्रा नहीं, राष्ट्र के प्रति सम्मान, गर्व और अटूट एकता की गूंज थी। हर भारतीय की ये जनभावना है कि जिस देश ने भी अगर पाकिस्तान का अब साथ दिया तो भारत को उसके साथ सारे संबंध तोड़ देने चाहिये। खासकर इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान का साथ देने वाले देश तुर्की का पूरी तरह बायकॉट करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है जिसमें कोई राजनीतिक भाषण और नारेबाजी नहीं होगी। इस दौरान उनके साथ भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, कारगिल वार हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, विधायक अनिल शर्मा, राकेश जंबाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, पूर्ण चंद, दीपराज, दलीप ठाकुर, जिलाध्यक्ष मंडी निहाल चंद, जिलाध्यक्ष सुंदरनगर पूर्व विधायक हीरालाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Advertisement

तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध : जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ खड़े होने वाले देश तुर्की से भारत को सभी तरह के व्यापारिक एग्रीमेंट रद्द करने करने चाहिये। वहां के सेब आयात पर प्रतिबंध और भारतीय पर्यटक भी वहां न जाएं तो ये उसपर सबसे बड़ी कूटनीतिक स्ट्राइक होगी। यही नहीं फ़िल्म जगत के नामी निर्माता निर्देशकों को भी फ़िल्म शूटिंग के लिए वहां जाने से अब परहेज करना चाहिये।

Advertisement
Advertisement