मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इस्लाम के नाम पर कलंक हैं आतंकवादी, उन्हीं की भाषा में दें जवाब : मौलाना सईदुर रहमान

08:38 AM Apr 28, 2025 IST
कैथल में रविवार को पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि देते लोग। -हप्र

कैथल, 27 अप्रैल (हप्र)
जमियत उलेमा-ए-हिंद के जिला प्रधान मौलाना सईदुर रहमान के नेतृत्व में सिरटा रोड स्थित मदनी मदरसा में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पहलगाम में इस्लाम के नाम पर हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा की गई। इस अवसर पर मौलाना और समाज के अन्य प्रमुख लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। मौलाना सईदुर रहमान ने कहा कि इस्लाम अमन और शांति का धर्म है और निहत्थे इंसान की हत्या पूरे इंसानियत के कत्ल के बराबर है। उन्होंने कहा कि देश का हर मुसलमान हिंदू भाइयों और देश की एकता के साथ खड़ा है। यह लड़ाई अब केवल जुल्म के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद और भाईचारे को तोड़ने की साजिशों के खिलाफ भी है। मौलाना ने पाकिस्तान में बैठे उन आतंकवादियों की साजिशों पर भी कड़ा प्रहार किया जो हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। मौलाना ने मांग करते हुए कहा कि निहत्थे लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कदम उठाए।
इस मौके पर अब्दुल मजीद, जमालुद्दीन उर्फ बल्ली, शफी मोहम्मद, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद बिलाल, रणधीर खान, अजहरुद्दीन, कौसर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement