मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आतंकी को भेजा 11 दिन की रिमांड पर

01:31 PM Aug 06, 2022 IST
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 5 अगस्त (निस)

जीटी रोड स्थित मिर्ची होटल के पास जंगल में पेड़ के नीचे आरडीएक्स आईईडी रखने के आरोपी तरनतारण निवासी आंतकवादी शमेशर सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आंतकवादी को 11 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले जिला अपराध शाखा की टीमें कड़ी घेराबंदी के बीच शमशेर सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई, जहां मेडिकल के बाद उसे दोपहर तीन बजे अदालत में पेश किया। 15 मिनट की पेशी के बाद उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पत्रकारोंं से बातचीत में डीएसपी रणधीर सिंह ने कहा कि रिमांड के दौरान आतंकवादी से कई तरह के खुलासे होने की संभावना है। आतकंवादी के साथियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसटीएफ के एसपी सुमित कुमार को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति पंजाब से कुछ विस्फोटक लाया है और शाहाबाद के नजदीक एक स्थान पर रखा है। उससे आगे एक अन्य व्यक्ति इसको लेकर जा सकता है। अम्बाला एसटीएफ की टीम ने इनपुट के आधार पर पंजाब के तरनतारण निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एसटीएफ बृहस्पतिवार शाम पांच बजे शाहाबाद में जीटी रोड स्थित मिर्ची होटल के पास पहुंची। जहां शमशेर की निशानदेही पर होटल के पास से एक पेड़ के नीचे से आरडीएक्स बरामद किया। वहां उसे निष्क्रिय कर दिया गया।

Advertisement

15 अगस्त को हरियाणा व दिल्ली में विस्फोट करने की योजना को एसटीएफ ने विफल कर दिया। अगर विस्फोटक एसटीएफ के हाथ न लगता तो न जाने आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। हालांकि यह स्पष्ट है कि इस मामले में शमेशर सिंह के साथ अन्य कई युवक शामिल हो सकते हैं। जब आतंकवादी को अदालत में पेश किया गया तो वहां पर एक-दुक्का लोग ही थी। जो लोग अदालत में आए उन्हें बिना तलाशी अंदर नहीं घुसने दिया। 

Advertisement
Tags :
आतंकीरिमांड
Advertisement