Terrorist Module : पंजाब में आरडीएक्स से लैस आईईडी के साथ दो आतंकी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (निस)
Terrorist Module पंजाब पुलिस ने राज्य में आतंक फैलाने की एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आरडीएक्स युक्त विस्फोटक सामग्री और रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ है। यह आतंकी मॉड्यूल जर्मनी से संचालित हो रहा था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। दोनों जर्मनी में रह रहे कुख्यात आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के संपर्क में थे, जो गोल्डी बराड़–लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जुड़ा है। डीजीपी ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया और पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स समेत कुल 2.8 किलोग्राम आईईडी और एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल किसी भीषण आतंकी हमले के लिए किया जाना था।
इस आतंकी मॉड्यूल के सरगना गोल्डी ढिल्लों पर एनआईए पहले ही 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है। मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।