For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Terrorist Guide राजौरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम : जैश के गाइड को सेना ने जिंदा पकड़ा, साथी आतंकी भाग निकले

09:07 AM Jul 01, 2025 IST
terrorist guide राजौरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम   जैश के गाइड को सेना ने जिंदा पकड़ा  साथी आतंकी भाग निकले
Advertisement

जम्मू, 1 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम हो गई है। भारतीय सेना ने रविवार को राजौरी जिले के मनजकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया, जो जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहा था। सेना के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) के डाटोटे गांव का निवासी है।

सूत्रों के मुताबिक, आरिफ ‘आतंकी गाइड’ के रूप में जैश के एक समूह का मार्गदर्शन कर रहा था। जब भारतीय सैनिकों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी तो घुसपैठ की कोशिश तुरंत नाकाम कर दी गई। हालांकि आरिफ को दबोच लिया गया, उसके साथ आए जैश के आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। सेना ने उन्हें पीछे हटते देखा, लेकिन पाकिस्तानी चौकियों की मौजूदगी के कारण फायरिंग नहीं की गई।

Advertisement

हजूरा पोस्ट से पकड़ा गया पाकिस्तानी गाइड

आरिफ की गिरफ्तारी गंभीर सेक्टर में सेना की ‘ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन’ द्वारा हजूरा पोस्ट के पास हुई। उसके पास से एक मोबाइल फोन, 20,000 पाकिस्तानी रुपये, कुछ चाबियां और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं। पूछताछ में आरिफ ने माना है कि वह पाकिस्तानी सेना के निर्देश पर काम कर रहा था और जैश आतंकियों के साथ हथियार और गोला-बारूद लेकर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था।

आरोपियों से पूछताछ जारी

सेना और बीएसएफ की संयुक्त सतर्कता से यह साजिश विफल हो गई। फिलहाल आरिफ से राजौरी में पूछताछ चल रही है और सेना मंगलवार को इस पूरे ऑपरेशन पर विस्तृत जानकारी दे सकती है। यह घटना LoC पर बढ़ती आतंकी सक्रियता की एक और चेतावनी है, जिसमें स्थानीय गाइड का इस्तेमाल कर आतंकी घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement