पाक में आयुध डिपो पर आतंकी हमला, 4 सैनिकों की मौत
05:51 PM Jul 12, 2023 IST
इस्लामाबाद, 12 जुलाई (एजेंसी)दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सेना के एक आयुध डिपो पर बुधवार को तड़के भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 4 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। सेना ने इस बात की जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स' (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने प्रांत के उत्तर में स्थित झोब आयुध डिपो पर घातक हमला किया, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। बयान के मुताबिक, मुठभेड़ में वहां से गुजर रही एक महिला की भी मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। आतंकवादी समूह तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान ने एक बयान में बिना किसी विवरण के इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आंतकवादियों का ड्यूटी पर तैनात सैनिकों ने मुकाबला किया और इस दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसकी वजह से आतंकवादी चारदीवारी के पास एक छोटे से हिस्से तक सीमित रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement