For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Terrorist Attack in Pahalgam : बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर चलाया सर्च आप्रेशन, सीमावर्ती गांवों में की नाकाबंदी

05:09 PM Apr 25, 2025 IST
terrorist attack in pahalgam   बीएसएफ ने भारत पाक सीमा पर चलाया सर्च आप्रेशन  सीमावर्ती गांवों में की नाकाबंदी
आतंकी हमले की सूचना के बाद मौके की ओर जाते सुरक्षाकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

चंडीगढ़, 25 अप्रैल

Advertisement

Terrorist Attack in Pahalgam : पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाबंदी करके सर्च आप्रेशन चलाया है। बीएसएफ द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में सख्ती बरती जा रही है।

पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, फाजिल्का, पठानकोट व फिरोजपुर आदि जिलों में बहुत से गांव ऐसे हैं जहां के किसानों की आधी जमीनें पाकिस्तान में हैं तो आधी भारत के अधिकार क्षेत्र में आती हैं।

Advertisement

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अपनी क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया है। यह टीमें 24 घंटे गश्त के साथ-साथ किसी भी संदिग्ध हलचल का तत्काल जवाब देने के लिए तैनात की गई हैं।

बीएसएफ जवानों की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ सीमा से सटे गांवों में भी पेट्रोलिंग और तलाशी अभियानों को बढ़ाया गया है। संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट देने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने की अपील की गई है।

बीएसएफ के साथ-साथ पंजाब पुलिस भी अपने स्तर पर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रही है। संवेदनशील जगहों पर नाके, चेकिंग अभियान और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement