For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेना की सटीक कार्रवाई से आतंक पर वार, संसद सत्र की मांग निरर्थक : धनखड़

09:53 AM May 15, 2025 IST
सेना की सटीक कार्रवाई से आतंक पर वार  संसद सत्र की मांग निरर्थक   धनखड़
Advertisement

झज्जर, 14 मई (हप्र)
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कहा है कि भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो कार्रवाई की, वह पूरी तरह सटीक और लक्ष्य आधारित रही। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन खत्म नहीं, सिर्फ स्थगित हुआ है और जरूरत पड़ने पर फिर शुरू किया जाएगा।
झज्जर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संसद सत्र बुलाने की मांग पर कहा कि जरूरी जानकारियां रक्षा मंत्री, सैन्य अधिकारी और रक्षा सचिव पहले ही देश और प्रतिपक्ष के साथ साझा कर चुके हैं, ऐसे में अब सर्वदलीय बैठक बुलाने का कोई औचित्य नहीं है। धनखड़ ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को उनके घर में घुसकर नेस्तनाबूद किया। जो गलत करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, यह सेना की सूझबूझ और सटीकता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सेना की मारक क्षमता अब इस्रराइल की तर्ज पर विश्व में प्रशंसा पा रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने सैकड़ों ड्रोन भारत में भेजे, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आमदपुर जाकर सैनिकों का मनोबल बढ़ा चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि टॉक और टेरर, ट्रेड और टेरर एक साथ नहीं चल सकते। धनखड़ ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई से भारत की सटीक मारक क्षमता सिद्ध हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement