जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बताया ‘वैध संघर्ष’
इस्लामाबाद, 30 जून (एजेंसी)
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को एक ‘वैध संघर्ष’ बताते हुए कहा कि उनका देश कश्मीर के लोगों के संघर्ष में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। फील्ड मार्शल मुनीर ने भारत को भविष्य में किसी भी हमले की स्थिति में ‘करारा जवाब’ देने की चेतावनी भी दी।
कराची स्थित पाकिस्तान नौसेना अकादमी में पासिंग आउट समारोह को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा, ‘भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में स्वतंत्रता के लिए एक वैध और कानूनी संघर्ष है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त है।’ उन्होंने दावा किया, ‘जिन लोगों ने कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं को दबाने और समाधान के बजाय संघर्ष को खत्म करने की कोशिश की, उन्होंने अपने कृत्यों के माध्यम से इस आंदोलन को और अधिक प्रासंगिक बना दिया है।’ मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के संघर्ष में उनके साथ खड़ा रहेगा।
गौर हो कि अतीत में पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताया था। भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख ‘हमेशा उसके अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे।’
भारत सरकार के पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो-केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास बढ़ गई। मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने दो बार भारतीय सैन्य हमले का करारा जवाब देने के बाद खुद को ‘विशुद्ध रूप से क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने वाले’ के रूप में साबित कर दिखाया।