For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Terror of Monkeys : बंदर बना 'ज्वेल थीफ'... वृंदावन में दिनदहाड़े लूटे हीरों के आभूषण, पुलिस भी हो गई हैरान

05:28 PM Jun 07, 2025 IST
terror of monkeys   बंदर बना  ज्वेल थीफ     वृंदावन में दिनदहाड़े लूटे हीरों के आभूषण  पुलिस भी हो गई हैरान
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

मथुरा (उप्र), 7 जून (भाषा)

Advertisement

वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की जान उस समय सांसत में आ गई जब एक बंदर 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका थैला छीनकर भाग गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल वीरवार को परिवार के साथ ठाकुर जी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे थे। वह शुक्रवार को लौट रहे थे। जब वह पार्किंग में थे तभी अचानक एक बंदर उनके हाथ से उनका थैला छीन कर ले गया। उसमें 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण थे।

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संदीप सिंह ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बंदर की घेराबंदी कर घंटों की मशक्कत के बाद बैग सही सलामत हासिल कर उसके मालिक को सौंप दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement