For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ी टेंशन, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

10:32 AM Dec 24, 2023 IST
कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ी टेंशन  स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
चरखी दादरी में शनिवार को सिविल अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 23 दिसंबर (हप्र)
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन-वन ने दस्तक दे दी है और इस कारण एक बार फिर लोग सकते में आ गए हैं। बाहर देश में नए वेरिएंट के मामले मिलने के बाद सरकार के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर आ गया है। इसके चलते सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुरूप दादरी के सिविल अस्पताल में मास्क ऑक्सीजन सिलेंडर दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ विभाग पूरी तरह तैयार है। इसी को लेकर सिविल अस्पताल में जहां एहतियातन मॉक ड्रिल किया गया, वहीं जेएन-वन वेरिएंट की भी जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से की जाएगी। मॉक ड्रिल में चिकित्सकों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी को गंभीर मरीज को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस में मिलने वाली सुविधा की पूरी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। वहीं विभाग की तरफ से ओपीडी में जांच बढ़ाने के निर्देश जारी किए
सीएमओ का कार्यभार देख रहे डा. गौरव भारद्वाज ने बताया कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विभाग तैयार है। घबराने की आवश्यकता नहीं है सावधानी बरतनी जरूरी है। विभाग की तरफ से ओपीडी में जांच बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वेरिएंट की तरह ही कोरोना के जेएन-वन वेरिएंट की भी जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से ही की जाएगी। आक्सीजन, दवा, जांच इत्यादि की सुविधा विभाग के पास उपलब्ध है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×