मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बढ़ा तनाव, हिजबुल्ला ने तेल अवीव पर मिसाइल दागी, इस्राइल का पलटवार

06:59 AM Sep 26, 2024 IST
लेबनान में बुधवार को इस्राइली बमबारी के बाद का मंजर। - प्रेट्र

बेरूत, 25 सितंबर (एजेंसी)
इस्राइल के हमले में लेबनान में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद हिजबुल्ला ने बुधवार तड़के तेल अवीव को निशाना बनाकर मिसाइल दागी। इन ताजा हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ने की आशंका बन गई है। इस्राइल ने भी पलटवार किया। इस्राइली सेना ने कहा कि उसने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को नष्ट कर दिया। मिसाइल दागने का पता लगने के बाद तेल अवीव और पूरे मध्य इस्राइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। सेना ने कहा कि इस हमले से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में उस स्थान पर हमला किया, जहां से मिसाइल दागी गई थी। हिजबुल्ला ने कहा कि उसने इस्राइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के मुख्यालय को निशाना बनाकर ‘कादर-1’ बैलिस्टिक मिसाइल दागी। हिज्बुल्ला ने ‘मोसाद’ को उसके शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाकर मारने और पिछले सप्ताह हुए उन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें पेजर और वॉकी-टॉकी में छिपाए गए विस्फोटकों के कारण दर्जनों लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए, जिनमें कई हिजबुल्ला सदस्य भी शामिल थे। इस्राइली सेना ने कहा कि यह पहली बार था जब लेबनान से दागी गई कोई मिसाइल मध्य इस्राइल तक पहुंची। हालांकि, हिज्ाबुल्ला ने पिछले महीने हवाई हमले में तेल अवीव के पास एक खुफिया अड्डे को निशाना बनाने का दावा किया था, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई। इस्राइल-हमास युद्ध के शुरुआती दिनों में उग्रवादी समूह ने कई बार तेल अवीव को निशाना बनाया था। सोमवार और मंगलवार को हुए इस्राइली हमलों में लेबनान में करीब 560 लोग मारे गए और हजारों लोगों को शरण लेने के लिए मजबूर
होना पड़ा।

Advertisement

इस्राइल ने रिजर्व सैनिकों को किया सक्रिय

तेल अवीव : इस्राइल की सेना ने कहा है कि वह हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर रिजर्व सैनिकों को सक्रिय कर रही है। बुधवार को की गई घोषणा से संकेत मिलता है कि इस्राइल लेबनान स्थित समूह हिजबुल्ला के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की योजना बना रहा है। यह घोषणा हिजबुल्ला द्वारा पहली बार तेल अवीव की ओर मिसाइल दागे जाने के कुछ घंटों बाद की गई है। इस्राइल की सेना ने कहा कि वह उत्तरी क्षेत्र में जारी मिशन के लिए दो रिजर्व ब्रिगेड बुला रही है।

Advertisement
Advertisement