महम में नालों की सफाई के टेंडर कैंसिल, दोबारा से होंगे टेंडर
रोहतक, 30 जून (हप्र)
मानसून आने से पहले महम में नालों की सफाई नहीं हो सकेगी। नालों की सफाई के लिए जो टेंडर हुए थे वे ठेकेदारों द्वारा शर्तें पूरी न करने के चलते कैंसिल हो गए हैं।
नगरपालिका द्वारा पिछले दिनों टेंडर जारी कर ठेकेदारों से आमंत्रण पत्र मांगे गए थे। तीन फर्मों ने सफाई के लिए अपने आवेदन भरे। टेंडर खोले गए तो ठेकेदारों द्वारा तय नियमानुसार कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की गई। इसी को ध्यान में रखते हुए तीनों फर्मों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। अब दोबारा से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। जिला उपायुक्त ने 30 जून तक सभी नालों, ड्रेनों की सफाई करने के आदेश दिए थे। शहर में नालों की सफाई करीब 8 लाख 72 हजार रुपए के बजट से की जानी थी। लेकिन इसके लिए ठेकेदार रुचि नहीं ले रहे। जिन ठेकेदारों के फार्म कैंसिल हुए हैं, उन्होंने जानबूझकर आधे अधूरे ही कागजात लगाए थे। एक ठेकेदार ने बताया कि शहर में अधिकतर नालों पर अवैध कब्जा है। सफाई के दौरान कब्जा हटाते समय विवाद होने की संभावना है। महम नगरपालिका सचिव नवीन नांदल ने बताया कि तीन फर्मों ने आवेदन दिए थे लेकिन कागजात पूरे न होने से उनके फार्म कैंसिल कर दिए गए। उन्होंने नालों की सफाई का अनुभव प्रमाण पत्र नहीं लगाया था। इससे पहले भी एक बार टेंडर कैंसिल हो चुका है। दोबारा टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।