For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

निकायों की जमीन के किरायेदारों को मिले मालिकाना हक : राजीव जैन

08:46 AM Jul 15, 2024 IST
निकायों की जमीन के किरायेदारों को मिले मालिकाना हक   राजीव जैन
प्रदेशाध्यक्ष राजीव जैन
Advertisement

चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू)
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सीएम नायब सैनी को पत्र लिखकर शहरों में बरसों से निकायों की जमीन पर रहने वाले लोगों की मांग उठाई है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में 500 वर्ग गज से कम कब्जा वाली जमीनों पर बने मकानों की मालिकाना हक देने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही, इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी यह योजना लागू करने की मांग की है। राजीव जैन का कहना है कि कॉलोनीयो में ज़्यादातर हरिजन और पिछड़ा वर्ग के लोग रहते हैं। मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में उन्होंनेक कहा है कि शहरी क्षेत्रों भी लाखों परिवार निकायों को जमीन पर मकान बना कर 50 वर्षों से रह रहे हैं। इनके पास रजिस्ट्री न होने के कारण सरकारी योजनाओं विशेषकर घरों की मरम्मत के लिए मिलने वाली धन राशि मिलनी बंद हो गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×